तस्करी के आरोप में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सोने की तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास करीब 25 लख रुपए का सोना बरामद किया गया है। आरोपियों ने बड़े शातिर तरीके से तस्करी की कोशिश की थी। दोनों आरोपी रामपुर के रहने वाले हैं और सऊदी से सोना लेकर आए थे।
कहां छिपाकर रखा था सोना?
अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया की सूचना के आधार पर आरोपियों की जांच की गई थी। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि दो आरोपी सऊदी से सोने की तस्करी करने वाले हैं। पहले से चौकस अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उतरते ही रामपुर के टांडा निवासी फुजैल और नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में यह पता चला कि आरोपी 3 से 4 दिन पहले ही गए थे। वहां से 400 ग्राम सोने की छोटी टेबलेट भी लेकर आए जो कि उन्होंने अपने पेट में छिपा रखा था। आरोपी जेद्दाह से मुंबई आए इसके बाद दिल्ली आकर गाजियाबाद गए जहां से वह रामपुर जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एक्सरे में दोनों के पेट में सोने की पुष्टि की गई है।