सोने की तस्करी की कोशिश
भारत में खाड़ी देशों से सोने की तस्करी की कोशिश आम बात है। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने बड़ी चालाकी से तस्करी की कोशिश की है। गुरुवार को उसे Kochi airport पर कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया है।
Thrissur के निवासी 26 वर्षीय Fahad के रूप में हुई पहचान
बताते चलें कि आरोपी की पहचान Thrissur के निवासी 26 वर्षीय Fahad के रूप में हुई है। वह 10 अक्टूबर को Spice Jet (SG 54) से दुबई से Kochi airport पर आया था। उसने बड़ी चालाकी से ड्रग तस्करी की कोशिश की थी।
टॉवल लिक्विड गोल्ड में डुबाकर सोने की तस्करी की कोशिश
अधिकारियों के मुताबिक उसने बाथ टॉवल लिक्विड गोल्ड में डुबाकर सोने की तस्करी की कोशिश की थी। जांच के दौरान जब उससे गीले तौलिए के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि एयरपोर्ट पर आने के पहले ही उसने स्नान किया था।
साइंटिफिक तरीके से सोने को तौलिए से निकाला जाएगा
अधिकारियों को उसपे यकीन नहीं हुआ और उसकी अच्छी तरह से जांच की गई। अधिकारियों के मुताबिक साइंटिफिक तरीके से सोने को तौलिए से निकाला जाएगा और इस प्रक्रिया की जानकारी सुरक्षा कारणों से नहीं दी जाएगी।