Good news for High Speed railway dreams. दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से जयपुर तक एलिवेटेड रेल ट्रैक बनेगा। इस पर 200 से 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएंगी। योजना को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

दिल्ली – जयपुर होगा कुछ घंटे भर का सफ़र.

रेल मंत्रालय की योजना है कि दिल्ली से जयपुर की दूरी को घटाया जाए। राव इंद्रजीत ने बताया कि एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना की अभी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनेगी। इसे मंजूरी के लिए रेल मंत्रालय भेजा जाएगा। अनुमति मिलने के बाद अगले साल से इस परियोजना पर काम शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड ट्रैक से जयपुर का सफर और आसान हो सकेगा ।

भारत का दूसरा HighSpeed कॉरिडोर होगा यह रूट.

ट्रेन के मौजूदा रूट से दिल्ली से जयपुर पहुंचने में अभी यात्रियों को तकरीबन पांच से छह घंटे का समय लगता है। एलिवेटेड ट्रैक बनने के बाद यह दूरी अधिकतम तीन घंटे में पूरी कर ली जाएगी। जमीन से करीब 15 से 18 मीटर की ऊंचाई पर ट्रेन एलिवेटेड ट्रैक पर फर्राटा भरेगी। अभी मौजूदा समय में अहमदाबाद से मुंबई के लिए हाई स्पीड ट्रैक का काम किया जा रहा हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।