Google Bard AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना धीरे बढ़ रहा है और इसका इस्तेमाल खूब हो रहा हैं। अब गूगल ने ChatGPT से कम्पीट करने के लिए गूगल चैटबॉट बार्ड में नया फीचर ऐड किया है, जिससे आप प्रॉन्प्ट के जरिए इमेज जनरेट कर सकते हैं।
Google Bard AI: जैमिनी प्रो का इंटीग्रेशन किया है
गूगल ने अपने चैट में जैमिनी प्रो का इंटीग्रेशन कर दिया है, जिससे आप इमेज जनरेट कर सकते हैं। जैमिनी गूगल AI का मॉडल है, जिसमें टेक्स्ट कंप्रीहेंशन के बियोंड जा कर के इमेज, वीडियो और ऑडियो को समझता है और जनरेट करता है।
बार्ड कैपेबिलिटी को बूस्ट करना
इस नए फीचर के चलते गूगल बार्ड का जो गोल है, वह वेरियस, लैंग्वेज और रीजन में बार्ड की कैपेबिलिटी को बूस्ट करना है। जिससे जो गूगल बार्ड यूजर होंगे, उनको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एडवांस फंक्शनैलिटीज को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
Imagen 2 मॉडल से हुआ पॉसिबल
इस लेटेस्ट अपडेट से यूजर अब फोटो को जनरेट कर पाएंगे, इंग्लिश लैंग्वेज में ग्लोबली मोस्ट कंट्रीज के अंदर। गूगल का कहना है कि यह अपग्रेडेड Imagen 2 मॉडल की वजह से पॉसिबल हो पाया है। जो क्वालिटी और स्पीड के बीच में बैलेंस को मेंटेन करने के लिए डिजाइन किया गया है।