Google LUMIERE AI: इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दौड़ में नए-नए प्रोडक्ट सामने आ रहे हैं। अब दुनिया की सबसे बड़ी टेक जायंट गूगल ने अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट पेश किया है जिससे आप चुटकियों में वीडियो बना पाएंगे।
Google LUMIERE AI: टेक्स्ट को वीडियो में बदल पाएंगे
इसे टूल की मदद से आप टेक्स्ट को वीडियो में बदल पाएंगे। बस आपको टेक्स्ट में प्रॉन्प्ट लिखना होगा कि आपको किस टाइप की वीडियो बनानी है, तो यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल (LUMIERE AI) आपको उस टाइप की वीडियो बना करके दे देगा।
कंटेंट क्रिएटर के लिए वरदान
अगर आप वीडियो के फॉर्म में कंटेंट क्रिएट करते हैं, या फिर आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, तो आपके लिए गूगल का यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल काफी फायदेमंद होगा? क्योंकि इसकी मदद से आप मनचाही वीडियो जनरेट कर पाएंगे।
इमेज और विडियो रियलिस्टिक लगेगी
इस Google LUMIERE AI टूल के कई सारे फायदे उठा पाएंगे और अगर आपको बेसिक विजुअल क्रिएट करने हैं वह भी कर पाएंगे। इन सभी कामों को आप बिल्कुल इंस्टेंट कर पाएंगे और ये जो इमेज और विडियो बनेगी वह बिल्कुल रियलिस्टिक लगेगी।