गूगल मैप ने हाल ही एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे ड्राइवर अपनी गाड़ी की तेज स्पीड और सीसीटीवी कैमरे की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह फीचर गाड़ी चलाने के दौरान रियल-टाइम डिस्प्ले करेगा कि चालाक जिस रोड पर है और उसकी तेज स्पीड क्या होनी चाहिए। इसके अलावा, इस फीचर का यूज खराब मौसम और लो-विजिबिलिटी के दौरान स्पीड लिमिट को कम करने के लिए भी किया जा सकते है।
क्या आप भी ऑनलाइन आने वाले चालान से परेशान हैं, तो गूगल मैप आपकी मदद कर सकता है। दरअसल बहुत बार ड्राइवर को मालूम नहीं चलता है कि आखिर सीसीटीवी कैमरा कहां लगा है? साथ ही कई बार मौंको पर ड्राइवर को मालूम नहीं होता है, कि जिस स्टेट हाईवे या फिर नेशनल हाईवे पर चल रहा है, उसकी अधिकतम स्पीड क्या है? जिसकी वजह से गाड़ी चालक ऑनलाइन चालान का शिकार हो जाता है।

गूगल मैप के खास फिचर
अब आप गूगल के इस नए फीचर की मदद से सीसीटीवी कैमरे से कटने वाले चालान से बच सकते हैं। दरअसल गूगल मैप एक नया फीचर ग्लोबली लॉन्च कर रहा है, जिसकी मदद से ड्राइवर को पता चल पाएगा कि वो जिस रोड़ पर चल रहा है, उसकी सर्वाधिक स्पीड लिमिट क्या है? गूगल मैप की तरफ से यह स्पीड लिमिट रियल-टाइम डिस्प्ले की जाएगी। इसके अलावा यह नया फीचर खराब मौसम में लो-विजिबिलिटी के दौरान भी स्पीड लिमिट को कम करने का निर्देश देगा। यह फीचर कंस्ट्रक्शन और स्टेट, लोकल रोड की स्पीड लिमिट की जानकारी भी देगा।
कैसे होगा यूज
सबसे पहले गूगल मैप स्टार्ट करें।
इसके बाद अकाउंट सेटिंग में जायें।
फिर टॉप राइट कॉर्नर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में नेविगेशन सेटिंग्स में जाएं।
फिर ड्राइवर ऑप्सन्स पर क्लिक करें। इसमें आपको कई ड्राइविंग ऑप्शन मिलेंगे।
इसके बाद स्पीडोमीटर को ऑन करें।
इसके बाद आपको गाड़ी की जीपीएस स्पीड दिखने लगेगी।
अगर आप तय लिमिट से ज्यादा स्पीड पर जाएंगे, तो लाइट रेड फ्लैश हो जाएगी।





