Google One: हाल ही में कंपनी के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने यह घोषणा की है कि गूगल वन (Google One) के 100 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए है और अब कंपनी मोमेंटम को बिल्ड करने पर फोकस कर रही है।
Google One: AI के फीचर ऑफर किए जाएंगे
जल्द ही गूगल वन के अंदर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फीचर भी ऑफर किए जाएंगे। जैसे कि जैमिनी एडवांस, प्लस और यह जीमेल, गूगल डॉक्स और सभी सर्विसेज में जल्द ही लाने की कोशिश की जाएगी।
कई प्रकार के बेनिफिट मिलते हैं
गूगल वन ऐसी सर्विस प्रोवाइड करती है, जिसमें आपको कई प्रकार के बेनिफिट मिलते हैं। जैसे कि आप क्लाउड स्टोरेज को इंक्रीज कर सकते हैं और इसके साथ ही आपको कोई एडिशनल फीचर मिलते हैं, जैसे की ऑटोमेटिक फोन बैकअप।
15GB से लेकर 1TB तक स्टोरेज
आप अपने कांटेक्ट, फोटो और वीडियो को आसानी से सिक्योरली बैकअप कर सकते है। गूगल ड्राइव, जीमेल और फोटोज में आपको 15GB से लेकर 1TB तक स्टोरेज एक्सपेंड करने का ऑप्शन मिलता है।