Google Pay पर कन्वीनियंस फीस के नाम पर एक्स्ट्रा चार्ज लेना शुरू कर दिया है। अभी तक Google Pay से मोबाइल रिचार्ज करने पर अलग से कोई कन्वीनियंस फीस नहीं देना होती थी, लेकिन अब ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा।
भारत में मोबाइल रिचार्ज के लिए Google Pay इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। क्योंकि अब Google Pay भी मोबाइल रिचार्ज के लिए अलग से पैसे चार्ज करने वाला है। कई लोगों ने दावा किया है कि Google Pay ने कन्वीनियंस फीस के नाम पर पैसे लेना शुरू भी कर दिया है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया एक्स्ट्रा पैसे कटने का दावा
फिलहाल Google ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्स्ट्रा पैसे कटने का दावा किया है। बता दें कि phone pay और paytm पहले से ही मोबाइल रिचार्ज के लिए एक्स्ट्रा चार्ज वसूल करते हैं। यहां आपको बता दें कि जब इन कंपनियों ने रिचार्ज के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लेना शुरू किया था, तब गूगल ने कहा था कि उसके Google Pay पर मोबाइल रिचार्ज हमेशा फ्री ही रहेगा। इसके लिए अलग से कभी भी कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
फेमस टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने एक्स पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जियो के 749 रुपये वाले रिचार्ज के लिए Google Pay, 752 रूपये काट रहा है जिसमें 3 रुपये सीधे कन्वीनियंस चार्ज से ही जुड़ा है। यह कन्वीनियंस फीस एप से यूपीआई और कार्ड दोनों पेमेंट मोड में देनी पड़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार 100 रुपये या इससे कम के रिचार्ज पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा। 200-300 रुपये तक के रिचार्ज के लिए 2 रुपये और इससे अधिक के रिचार्ज के लिए 3 रुपये कन्वीनियंस फीस के रूप में देने पड़ेगें। paytm और phonepay भी इसी तरह का चार्ज वसूलते हैं।