गूगल के इस नए फीचर के चलते पढ़ पाएंगे डॉक्टर की खराब हैंडराइटिंग
Google लगातार अपने सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए नई टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करता है जहां इस बार गूगल ने Google For India इवेंट में डॉक्टर द्वारा लिखी हैंडराइटिंग को पढ़ने के लिए Google Lens मैं नई टेक्नोलॉजी लाने की घोषणा की है जिसके चलते आम जनों को डॉक्टर और क्लीनिक द्वारा लिखी दवाइयों को समझने में आसानी रहेगी। गूगल शुरुआत से ही अपने इवेंट के माध्यम से भारत में आधुनिकीकरण के चलते नए फीचर्स लाना चाहता है जहां आज ऑफिशियल तौर पर डॉक्टर की हैंडराइटिंग को रिकॉर्ड करने वाले नए फीचर लाने का ऐलान किया है ।
Google Lens के द्वारा होगा स्केन
गूगल का यह फीचर Google Lens मैं लाया जाएगा जिसके चलते आप गूगल लेंस के माध्यम से डॉक्टर द्वारा लिखी गई हैंडराइटिंग को स्कैन करते हुए उसमें लिखित जानकारी को आसानी से पढ़ पाएंगे । साथ ही मॉडिफिकेशन के चलते अब आप डॉक्टर द्वारा लिखी पर्ची को अपनी गैलरी से भी उठा कर स्कैन कर सकते हैं ।
कब लॉंच होगा यह फिचर
Google ने अपने इवेंट के दौरान इस नए फीचर की ऑफिशियल पुष्टि कर दी है लेकिन यह फीचर कब तक गूगल लेंस पर आएगा इसकी कोई जानकारी अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई । ऐसे में कहीं विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2023 की शुरुआत में गूगल अपने इस फिचर को ला सकता है।