नौकरी की तलाश कर रही युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय तटरक्षक बल ने 2026 बैच के लिए असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ‘ए’ राजपत्रित अधिकारी) के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। GD और तकनीकी शाखाओं के कुल 140 पद रिक्त हैं जिनके लिए भर्ती कराई जाएगी।
कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन?
बताते चलें कि इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन 5 दिसंबर, 2024 से लेकर 24 दिसंबर, 2024 तक कर सकते हैं। योग्यता की बात करें तो GD के लिए आवेदक कक्षा 12वीं (या समकक्ष) तक मैथ्स और फिजिक्स के साथ ग्रेजुएट होने चाहिए। वहीं तकनीकी के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, या इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की डिग्री होनी चाहिए। 21 वर्ष से 25 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 300 का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। चुने जाने के बाद 56,100 रूपए तक की सैलरी मिलेगी।