तेजी से फैल जाती हैं फेक खबरें
सोशल मीडिया पर खबर तेजी से फैल जाती हैं। अक्सर लोग खबरों की सत्यता की जांच किए बिना ही उन्हें आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। यह एक बेहद ही गलत आदत है जिसे सुधारने की जरूरत है क्यूंकि कई बार लोग ऐसा करके गलत जानकारी आगे बढ़ा देते हैं।
इसीलिए लोगों के लिए समय-समय पर सरकार समेत पुलिस अधिकारियों के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया जाता है।
तेजी से फैल रही है भ्रामक खबर
एक बार फिर से एक भ्रामक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा गया है कि देश की महिलाओं के पास रोजगार पाने के लिए एक बेहतर मौका है। इसमें बताया गया है कि केंद्र सरकार की तरफ से “प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023” योजना चलाई जा रही है जिसकी मदद से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान किया जा रहे हैं।
बताया गया है कि महिलाओं के लिए इस योजना के तहत फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसमें फंसने के पहले लिए जानते हैं कि यह खबर सच्ची भी है या नहीं।
पीआईबी फैक्ट चेक ने की जांच
बताते चलें कि पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है। लोगों को यह जानना जरूरी है कि केंद्र सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है।
दावा: देश की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा "प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023" के तहत महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया जा रहा है#PIBFactCheck
✅ केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है
✅ यह ठगी का एक प्रयास है,कृपया सावधान रहें pic.twitter.com/G6LBeDAcu5
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 7, 2023