Govt bank PNB increases fixed deposit rates: पंजाब नेशनल बैंक भारत की बड़ी सरकारी बैंकों में से एक है और अब इस बैंक ने भी फिक्स डिपॉजिट पर अपना ब्याज दर बदल दिया है और लोगों को बढ़ा हुआ ब्याज दर का तोहफा दिया है. बढ़ा हुआ ब्याज दर आज 26 अक्टूबर से लागू हो जाएगा.
सरकारी बैंक का भरोसा.
पंजाब नेशनल बैंक सरकारी बैंक के भरोसे से जुड़ा हुआ है जिसके वजह से लोग इसमें पैसे रखना सुरक्षित समझते हैं हालांकि आपको बताते चलें कि बैंक कोई भी हो अगर वह रिजर्व बैंक के गारंटी योजना से जुड़ा है तो कुल मिलाकर ₹500000 तक है किसी भी भारतीय बैंक में आपके सुरक्षित माने जाएंगे. किसी कारण बस अगर बैंक डूबती है तो बैंक के उपभोक्ताओं को अधिकतम 500000 तक की राशि ही इंश्योरेंस के द्वारा मिल सकती हैं.
सरकारी बैंक देगा 7.8% का ब्याज.
अब पंजाब नेशनल बैंक की बात करें तो इसका नया फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.8% तक होगा. 7.8 प्रतिशत का ब्याज दर पाने के लिए आपको 600 दिनों तक का फिक्स डिपाजिट करना होगा. सामान्य नागरिकों को अधिकतम 7% का ब्याज दर वहीं सीनियर सिटीजन को 7.5% का ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 60% का ब्याज दर पंजाब नेशनल बैंक अपने 600 दिनों के डिपॉजिट पर देगी.