बेटी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं
अगर आपके घर में बेटी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसी कई स्कीम हैं जिसकी मदद से बेटी की पढ़ाई से लेकर की शादी ब्याह का सारा खर्च केंद्र सरकार के द्वारा उठाया जाता है। बालिका समृद्धि योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत करने वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा। योजना के तहत अधिकतम एक परिवार की 2 बेटियां ही लाभ ले सकती हैं। भारत सरकार के द्वारा यह नियम लोगों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है।
अभी भी लोग बेटियों को बोझ मानते हैं
बताते चलें कि आज भी लोग बेटियों को बोझ समझते हैं और उनके जन्म पर दुखी होते हैं। आजादी के इतने साल के बाद भी लोगों की सोच नहीं बदली है। हालांकि, अब खिलाफ लोग जागरूक हो रहे हैं लेकिन फिर भी बेटियों को इस मामले में जीत मिलना अभी दूर है।
सरकार के द्वारा बेटी के जन्म के समय मां को 500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं नहीं बालिकाओं को मुफ्त में पढ़ाई और उनके प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाती है। एक परिवार की दो बेटियों को ही इसका लाभ मिलता है।