सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 की पहली सीरिज जारी करने जा रही है। इसके तहत अगले हफ्ते यानी 19 जून से ग्राहकों को सस्ता सोना खरीदने का मौका मिलेगा।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरिज में 23 जून, 2023 तक डिजिटली सोना खरीदने का मौका रहेगा। इस स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से इन्वेस्ट किया जा सकता है।
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट पर मिलेगी 50 रुपए की छूट
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 की पहली सीरिज में ऑनलाइन अप्लाई करने पर 50 रुपए की छूट मिलेगी। इस स्कीम के तहत 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश किया जा सकता है। बता दें कि पहली सीरीज की इश्यू डेट 27 जून है। वहीं दूसरी सीरीज 11 से 15 सितंबर 2023 को खुलेगी और इसकी इश्यू डेट 20 सितंबर, 2023 रखी गई है।
कौन जारी करता है Sovereign Gold Bond?
बता दें कि Sovereign Gold Bond भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक (RBI) जारी करता है। सरकार द्वारा गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत लोग सोने में पैसा लगाकर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कमाते हैं।
Sovereign Gold Bond पर 2.5% ब्याज
Sovereign Gold Bond में पैसा लगाने पर 2.5% सालाना ब्याज मिलता है। ये ब्याज इन्वेस्टर के बैंक अकाउंट में छमाही आधार पर जमा किया जाता है। बता दें कि ये ब्याज Income Tax Act, 1961 के तहत कर योग्य (Taxable) है। बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को डीमैट के रूप में बदला जा सकता है।
Sovereign Gold Bond में कितना सोना खरीद सकते हैं?
RBI की गाइडलाइन के मुताबिक, ट्रस्ट और यूनिवर्सिटीज के लिए अधिकतम लिमिट 20 किलो है। इसके अलावा इंडिविजुअल और HUF के लिए यह लिमिट 4 किलो है। भारत का कोई भी नागरिक, हिंदू अविभाजित परिवार, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
कितने साल में मैच्योर होगा बॉन्ड?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी 8 साल में होती है। हालांकि, इसमें 5 साल के बाद अगली ब्याज भुगतान तारीखों पर एक्जिट होने का ऑप्शन भी मिलता है। हालांकि, मैच्योरिटी पीरियड कम्प्लीट होने के बाद इससे मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह टैक्स फ्री होता है।