प्रवासियों को सभी तरह के जुर्माने का भुगतान जरूरी
KUWAIT में प्रवासियों के लिए एक जानकारी दी गई है जिसमें कहा गया है कि उनको कुवैत छोड़ने से पहले सभी तरह के जुर्माने का भुगतान कर देना चाहिए। यह कहा गया है कि प्रवासियों को कुएट छोड़ने से पहले उन पर लगाए गए सभी ट्रैफिक जुर्माने को भर देना चाहिए। इसके लिए आंतरिक मंत्रालय ने एक यूजर फ्रेंडली मेथड भी लागू किया है।
आंतरिक मंत्रालय के General Department of Relations and Security Media ने कहा है कि अभी फिलहाल मंत्रालय के द्वारा बाकी जुर्माने को कलेक्ट करने की कोशिश की जा रही है जिसकी मदद से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी प्रवासी बिना शुल्क चुकाए कुवैत से बाहर न जाएं।
किसी भी वजह से कुवैत छोड़ रहे हैं तो नियम का पालन करें
मंत्रालय ने साफ साफ कहा है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि प्रवासी किस वजह से कुवैत छोड़ जाए लेकिन में छोड़ने के पहले उसे सभी तरह के जुर्माने का भुगतान करना होगा। इसके लिए प्रवासी मंत्रालय की इलेक्ट्रिक पोर्टल या General Traffic Department के द्वारा मान्यता प्राप्त डिपार्टमेंट में विजिट कर सकते हैं।