कुवैत से बाहर जाने की कोशिश में हैं प्रवासी, जुर्माने का भुगतान है जरूरी
KUWAIT में ऐसे प्रवासियों के खिलाफ जांच चल रही है जो अपना जुर्माना चुकाए बिना ही सऊदी से बाहर जाने का प्रयास कर रहे हैं। सभी प्रवासियों को यह जानकारी दी गई है कि अगर वह कुवैत से बाहर जाना चाहते हैं तो उन्हें हर तरह के जुर्माने का भुगतान करना होगा। Ministry of Communications ने भी सभी प्रवासियों से देश से बाहर जाने के पहले जारी किए गए नए नियमों के पालन की अपील की है।
Acting Communications Ministry Undersecretary Ahmad Al-Mejren ने कहा है कि कुछ दिनों में यह नियम लागू हो जाएंगे। यह कहा गया है कि अपने कम्युनिकेशन बिल का भुगतान जरूर कर दें।
ऐप के द्वारा कर सकते हैं बिल का भुगतान
इस बात की जानकारी दी गई है कि Sahel application के द्वारा बिल का भुगतान किया जा सकता है। यह बताया गया है कि नए नियम के मुताबिक कई तरह के सेवाओं के बिल का भुगतान करना प्रवासियों के लिए जरूरी हो गया है। अगर प्रवासी इन दिनों का भुगतान किए बिना ही कुवैत से बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं तो उन्हें एग्जिट पॉइंट पर रोक दिया जा रहा है।