अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिशानिर्देश
एयर इंडिया ने ट्विटर के माध्यम से भारत आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिया है। इस निर्देश में कहा गया है कि यात्रा के 72 घंटे के अंदर का आरटी पीसीआर कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट होना चाहिए। इसके अलावा एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा और आरटी पीसीआर कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट भी अपलोड करना होगा। ध्यान रहे कि सभी यात्रियों के पास ओरिजिनल आरटी पीसीआर कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म का फोटो कॉपी होना चाहिए। सभी के फ़ोन में आरोग्य सेतु एप्प भी होना चाहिए।
#FlyAI : All International Travellers arriving to India from foreign destinations are requested to read the guidelines carefully.
For detailed guidelines please click on https://t.co/X22jsXxPc7 pic.twitter.com/5xdkZbY0hB
— Air India (@airindia) March 12, 2021