यात्रा के पहले कुछ बातों को लेकर सुनिश्चित हो जाना आपके यात्रा को सुरक्षित बना देगा
विदेश से भारत आ रहे यात्रियों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि भारत सरकार के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। वहीँ यात्रा के पहले कुछ बातों को लेकर सुनिश्चित हो जाना आपके यात्रा को सुरक्षित बना देगा।
https://twitter.com/FlyWithIX/status/1378622080405532672?s=20
प्रवेश के बाद एयरपोर्ट पर खुद के खर्च पर मॉलिक्यूलर टेस्ट भी कराना होगा
जैसे कि यात्रियों के पास यात्रा के 72 घंटे के अंदर कराया गया कोरोना पीसीआर नेगेटिव टेस्ट होना आवश्यक है। इस रिपोर्ट को www.newdelhiairport.in पर अपलोड भी करना है। प्रवेश के बाद एयरपोर्ट पर खुद के खर्च पर मॉलिक्यूलर
टेस्ट भी कराना होगा। साथ ही बीते 14 दिन के यात्रा का विवरण भी सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के जरिए भरना होगा। आपके फ़ोन में आरोग्य सेतु एप्प होना चाहिए।