जगह जगह पर लॉक डाउन की खबरें आ रही है
पिछले साल की तरह कोरोना महामारी के कारण फिर से सारी दुनिया में हाहाकार मच गया है। आए दिन जगह जगह पर लॉक डाउन की खबरें आ रही है। सरकार के द्वारा बचाव के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले को जेल की हवा खाने के साथ जुर्माना भी भरना पड़ रहा है।
सभी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा
Deputy Minister of Hajj and Umrah Dr. Abdel Fattah bin Sulaiman Mashat ने बताया है कि Grand Mosque में इस बात का ध्यान रखना काफी आवश्यक है अगर ऐसा नहीं किया गया तो बड़ी मात्रा में तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव हो जाएंगे और फिर हालात काबू से बाहर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि मक्का के Grand Mosque के सभी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा।
मक्का में काम करने वाला कोई भी कामगार बिना वैक्सीन के नही होगा:
नए निर्देश के अनुसार सऊदी अरब के मक्का शहर में कोई भी कामगार जो कार्यरत है वह बिना वैक्सीन के कार्य पर नहीं रह सकता है उसे हर हाल में वैक्सीन लेना होगा और उसके बाद ही वह काम पर आ सकता है.