कस्टमर केयर बनकर आरोपियों ने ₹37 lakh रुपए लूट लिया
एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार Gurugram निवासी के साथ कस्टमर केयर बनकर आरोपियों ने ₹37 lakh रुपए लूट लिया। पीड़ित को उसके credit card के डिलीवरी से जुड़ा लागतार दो मैसेज मिला था। जिसके बाद उसके सेविंग और एफडी अकाउंट से ₹37.6 लाख कट गए।
दो मैसेज आए थे पीड़ित को
बताते चलें कि पुलिस के मुताबिक Gurugram में रहने वाले 76 वर्षीय Harish Chander को इसी साल 23 अक्टूबर को दो मैसेज आए थे। सबसे पहले उन्हें जो मैसेज भेजा गया उसमें लिखा था कि उनके एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड नहीं पहुंच पाया है। इसके बाद मुझे एक और मैसेज आया जिसमें लिखा था कि उनके पते पर क्रेडिट कार्ड पहुंचा दिया गया हैं।
गूगल से सर्च किया था कस्टमर केयर का नंबर
कस्टमर केयर से बात करने के लिए उन्होंने तुरंत कस्टमर केयर का नंबर गूगल से उठाया। जब उन्होंने फोन लगाया तो आरोपी ने फोन उठाया। आरोपी ने सबसे पहली पीड़ित से उनके बैंक की सारी जानकारी मांगी ली और कहा कि अब उनका एड्रेस अपडेट कर दिया जाएगा। इसके बाद उनसे remote access app download करने की सलाह दी।
मामले की जांच जारी
आरोपी ने पीड़ित को झांसे में लेने के लिए कहा कि सुरक्षा कारणों से कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
लोगों से अपील की गई है कि वह कभी भी गूगल से सर्च करके कस्टमर केयर को कॉल न करें। आरोपी वहां अपना नंबर दे देते हैं जिससे फ्रॉड की संभावना बढ़ जाती है।