हज यात्रियों के लिए खुशखबरी
हज तीर्थ यात्रियों के लिए Union ministry of minority affairs के द्वारा एक राहत भरी खबर सुनाई गई है। हज की शुल्क को Rs 4.11 lakh से घटाकर Rs 3.05 लाख कर दिया गया है। Telangana State Haj Committee (TSHC) chairman Mohammad Saleem ने कहा है कि हज यात्रियों की सुविधा के लिए सभी तरह के आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
टर्मिनल की जांच की गई
उन्होंने Rajiv Gandhi International Airport पर मंगलवार को हज टर्मिनल की जांच की। Telangana, Andhra Pradesh, Karnataka और Maharashtra से करीब 8 हजार तीर्थ यात्री 7 जून से हज के लिए यात्रा शुरू करेंगे।
मेन टर्मिनल बिल्डिंग में होगी इन सब चीजों की व्यवस्था wazu और namaz area, holding area, exit gate, immigration counters, security check, इत्यादि की व्यवस्था मेन टर्मिनल बिल्डिंग में होगी। हज यात्रियों की सभी जरूरतों का ख्याल रखा जायेगा और उन्हें कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जायेगा।
सऊदी में भी हज यात्रा की तैयारियां
बताते चलें कि सऊदी में भी हज की तैयारियां की जा रही हैं। दुनिया के अलग-अलग स्थान से हज यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है।