तीन किश्तों में चुका सकते हैं हज के लिए शुल्क
घरेलू तीर्थ यात्रियों के लिए हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा शुल्क में अच्छी सुविधा दी गई है। पहले की तरह हज यात्रियों को एक ही बार में पूरा शुल्क नहीं चुकाना होता है बल्कि इसे किश्तों में चुकाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए एक डेडलाइन भी तय किया गया है जिसके अंदर तीनों किश्तों को चुकाना अनिवार्य है।
जाने कब है तीसरी शुल्क चुकाने की आखिरी तारीख?
बताते चलें कि हज और उमराह मंत्रालय के अनुसार हज की तीसरी और आखिरी किस्त चुकाने की आखिरी डेट 10th Shawwal तय की गई है। साफ साफ कहा गया है कि अगर यह शुल्क नहीं चुकाया गया तो रिजर्वेशन कैंसिल कर दिया जाएगा। हज यात्रियों को रिजर्वेशन के लिए 72 के अंदर पहला इंस्टॉलमेंट यानी कि 20 फ़ीसदी शुल्क चुकाना होता है।
वहीं दूसरी किस्त के लिए Rajab 7 को डेडलाइन माना गया था जो कि पूरे शुल्क का 40 फीसदी है। इसके बाद तीसरी और आखिरी इंस्टॉलमेंट की आखिरी तारीख 10/10/1444 है। अपील की गई है हज यात्रियों को अपने शुल्क समय पर चुका देने चाहिए।