हज पैकेज 30 फीसदी सस्ते हैं
सऊदी में हज यात्रियों के लिए तरह-तरह की सुविधाएं दी जा रही है। हज यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। इसी बीच हज और उमराह मंत्रालय के अंडरसेक्रेट्री Dr Amr bin Reda Al Maddah ने कहा है कि पिछले साल की तुलना के मुकाबले इस साल हज पैकेज 30 फ़ीसदी सस्ते हैं।
सॉरी हज और उमराह मंत्रालय ने घरेलू तीर्थ यात्रियों के लिए हज पंजीकरण की सेवा शुरू कर दी है। यह भी कहा गया है कि आज पैकेज का शुल्क एक ही बार में जमा करना अनिवार्य नहीं है। अगर कोई चाहे तो उसकी इंस्टॉलमेंट में यह शुल्क अदा कर सकता है। इसी हज यात्रियों को काफी लाभ मिला है क्योंकि पिछली दफा उन्हें सारा शुल्क एक ही बार जमा करना पड़ा था।
यात्रियों की संख्या को लेकर कोई पाबंदी नहीं
हालांकि इस बात का ध्यान रखना होगा कि हज यात्री को पंजीकरण के 72 घंटे के अंदर 20 फीसदी शुल्क चुका देना होगा। 7/7/1444 AH तक दूसरा इंस्टॉलमेंट 40 फीसदी करना होगा और बाकी 40 फीसदी 10/10/1444 AH तक जमा करना होगा। वहीं हज यात्रियों की संख्या पर लगाई गई पाबंदी को पूरी तरह हटा लिया गया है। अब उम्र को लेकर भी किसी तरह की पाबंदी लागू नहीं है।
SAUDI : शुरू किया गया हज पंजीकरण, जानिए कैसे करना है आवेदन और पैकेज की लिस्ट