एंट्री परमिट के नियम उल्लंघन के मामले में लिया गया नया फैसला
सऊदी आंतरिक मंत्रालय के द्वारा एंट्री परमिट के नियम उल्लंघन के मामले में बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि सऊदी के मक्का में अगर किसी व्यक्ति को बिना परमिट पकड़ लिया जाता है तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति Al-Rusaifah के Haramain train station, सुरक्षा कंट्रोल सेंटर और तत्कालीन सुरक्षा कंट्रोल के जरिए अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश करता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
कब से कब तक लगाई जाएगी पेनाल्टी?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि नियम उल्लंघन करने वाले लोगों पर 2 जून 2024 से लेकर 20 जून 2024 तक पेनाल्टी लगाई जाएगी। Ministry of Justice के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि तय किए गए इलाके में अगर कोई व्यक्ति बिना हज परमिट के पाया जाता है तो 10,000 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा।
कानून के मुताबिक अगर कोई प्रवासी इन इलाके में बिना परमिट के रहता है तो उसे तुरंत डिपोर्ट कर दिया जाएगा। साथ ही उसे सऊदी में प्रवेश की अनुमति भी नहीं होगी।