तीर्थ यात्रियों को रिसीव करने के लिए की जा रही हैं तैयारियां
सऊदी में आज तीर्थ यात्रियों को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर सभी तरह की तैयारी की जा रही हैं। Saudi Aviation अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी के अलग-अलग 6 एयरपोर्ट के 13 टर्मिनल के द्वारा तीर्थ यात्रियों को रिसीव किया जाएगा।
एयरपोर्ट पर स्टाफ की भी नियुक्ति कर दी गई है ताकि हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके। एयरपोर्ट पर करीब 21000 लोगों की तैनाती की गई है जो कि हज यात्रियों की मदद करेंगे।
किन एयरपोर्ट के जरिए हज यात्रियों की कराई जाएगी एंट्री?
बताया गया है कि तीर्थ यात्रियों को जेद्दा के King Abdulaziz International Airport, मदीना के Prince Mohammed bin Abdulaziz Airport, Taif के Taif International Airport, रियाद के King Khaled International Airport, Yanbu के Prince Abdulmohsen International Airport, Dammam के King Fahd International Airport पर हज यात्रियों का स्वागत किया जायेगा। उनके लिए हर तरह की सुविधा प्रदान की जायेंगी।