करोड़पति बनने वाले की टीम में हुए शामिल
Dream 11 पर टीम बनाकर करोड़पति बनने वाली युवाओं की लिस्ट में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की बेरीनाग क्षेत्र के हरीश कन्हैया भी शामिल हो गए हैं। इस पर कई लोगों की किस्मत चमकी है। इनमें कुछ लोग ऐसे भी शामिल थे जिन्हें बिना किसी मेहनत के काफी कम समय में ही जीतने का मौका मिल गया वहीं कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं जिन्हें सालों के बाद करोड़ों का ईनाम जीतने का मौका मिला।
चाय बचकर चलाते हैं रोजी रोटी
हरीश कन्हैया चाय की दुकान चलाते हैं और चाय बेचकर अपना गुजारा करते हैं। वह क्षेत्र के राईआगर गांव निवासी हैं और ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर खेला करते थे। उन्होंने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में ₹39 की टीम बनाई थी जिसमें उन्हें करोड़ों का ईनाम मिल गया है। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद वह काफी खुश हैं और उनके परिवार वाले फूले नहीं समा रहे हैं। टैक्स कटने के बाद उनके अकाउंट में 70 लाख रुपए आ जायेंगे।
कई लोगों की किस्मत बदली जरूर है लेकिन कई हुए हैं तबाह
हालांकि, हर चीज के दो पहलू होते हैं और इसके भी हैं। कई लोग इसमें पैसा लगाकर लाखों करोड़ों के स्वामी जरूर बने हैं लेकिन कई लोग कंगाल भी हुए हैं। अपने आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए ही इसमें पैसे लगाने चाहिए।