अटैक को लेकर बयान जारी किया है
UAE Ministry of Foreign Affairs and International Cooperation (MoFAIC) ने Houthi militias के द्वारा किए जा रहे अटैक को लेकर बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इन हरकतों के जरिए अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन को दर्शाया जा रहा है।
इसके अलावा MoFAIC ने अंतरराष्ट्रीय कम्युनिटी से इन सब चीजों को रोकने की अपील की है। लोगों की सुरक्षा किसी भी तरह से जरूरी है और इसके लिए संबंधित संस्थान को कदम उठाना ही चाहिए।
सऊदी पर किया गया हमला यूएई पर कहते की तरह देखा जायेगा
यूएई ने कहा है कि वह हर तरीकों से इन हमलों की निंदा करता है। इसके अलावा सऊदी अधिकारियों के द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदम में सहयोग की भी बात कही है। यह भी कहा गया है कि दोनों देशों की सुरक्षा समान है। सऊदी पर किया गया हमला यूएई पर कहते की तरह देखा जायेगा।
आपको याद होगा कि फिलहाल ही सऊदी के साथ यूएई में भी Houthi militias में तबाही मचाई थी जिसमें भारतीय समेत कई लोगों की जान चली गई थी।