सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स डिपाजिट की सीमा बढ़ाई गई
HDFC Bank ने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर दी है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स डिपाजिट की सीमा बढ़ा दी गई है। Senior Citizen Care FD plan में निवेश की आखिरी तारीख को 7 जुलाई 2023 कर दिया गया है। इस स्कीम को मई 2020 में लॉन्च किया गया था।
स्पेशल फिक्स डिपोजिट स्कीम के दौरान सीनियर सिटीजन को 25 bps अतिरिक्त के ब्याज दरों का लाभ दिया जाएगा। उन लोगों को दिया जाएगा जो 5 करोड़ से कम रकम की फिक्स डिपॉजिट करेंगे और उसका टाइम पीरियड 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक होगा।
HDFC Bank special FD पर इतना मिल रहा है ब्याज दर
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर 7.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। HDFC Bank ने अपने डिपॉजिट रेट में बदलाव किया है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3.5% से लेकर 7.75 % ब्याज का लाभ मिल रहा है। नई ब्याज दरें 29 मई से लागू हैं। बैंक अपने 2 साल 11 महीने के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन को 7.70% ब्याज दर और 4 साल 7 महीने के टेन्योर पर 7.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।