कल समाप्त हो रही है स्पेशल एफडी की वैधता
HDFC Bank की तरफ से कई स्पेशल फिक्स डिपोजिट की सेवा दी जा रही है। बैंक सीनियर सिटीजन को अधिकतम ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक Senior Citizen Care नामक स्पेशल FD की वैधता कल यानी कि 7 जुलाई को समाप्त होने वाली है।
इस स्पेशल FD को मई 2020 में लॉन्च किया गया था। यह एफडी स्कीम Non-Resident Indians के लिए नहीं है।
Senior Citizen Care नामक स्पेशल FD की वैधता कल समाप्त हो जाएगी
बैंक के अनुसार स्पेशल फिक्स डिपोजिट में ग्राहकों को 0.25% अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। सीनियर सिटीजन को 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक तक जमा कर सकते हैं। यह स्पेशल डिपॉजिट 18 मई 2020 को शुरू किया गया था और 7 जुलाई, 2023 तक इसकी वैधता है। ग्राहकों को 7.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
अगर आप चाहे तो इस स्पेशल फिक्स डिपोजिट में निवेश कर अधिक ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं। कल इस स्पेशल फिक्स डिपोजिट की वैधता समाप्त हो रही है।