HDFC Bank के द्वारा स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सुविधा प्रदान किया जा रहा है। ग्राहकों को स्पेशल फीस डिपॉजिट स्कीम की सुविधा प्रदान की जा रही है। स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सुविधा केवल कुछ ही दिन के लिए उपलब्ध होती है। डेडलाइन समाप्त होने के बाद स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सुविधा नहीं दी जाती है।
HDFC बैंक के Special Edition Fixed Deposit की क्या है डेडलाइन?
बताते चलें कि Special Edition FD की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट का टेन्योर 35 महीना का है। इस स्कीम पर 7.35% का एनुअल इंटरेस्ट और सीनियर सिटीजन को 7.85% ब्याज दर दिया जाएगा।
वहीं 55 महीने के टेन्योर पर यानि कि 4 साल और 7 महीने के टेन्योर पर रेगुलर ग्राहकों को 7.40% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.90% प्रति एनम के हिसाब से फिक्स डिपॉजिट की सेवा दी जाएगी। Bank के द्वारा 3 करियर रूपये से कम के रकम पर 7 से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3% से लेकर 7.40% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।