ग्राहकों के लिए शुरू की गई स्पेशल फिक्स डिपोजिट की सेवा
बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल फिक्स डिपोजिट लांच करते हैं। इसकी मदद से ग्राहकों को अधिकतम और आकर्षक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सीमा लिमिटेड होती है लेकिन समय समय पर इसकी वैधता बढ़ाई जाती है। HDFC Bank के द्वारा भी इस तरह की सेवा शुरू की गई है।
HDFC Bank ने भी सीनियर सिटीजन को के लिए स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सेवा शुरू की था। इसे May 2020 में ही शुरू किया गया था। अब इस Senior Citizen Care FD plan की सेवा 7 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है।
बैंक ने दी जानकारी
बैंक ने इस संबंध में जानकारी दी है कि सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है। सीनियर सिटीजन को 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर बढ़िया ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है। बुजुर्गों को 7.75% ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है। अगर आप इसमें निवेश कर अधिक ब्याज दरों का लाभ कमाना चाहते हैं तो 7 नवंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं।