खाते में करोड़ों रुपए आ गए
अचानक से अगर आपके खाते में करोड़ों रुपए आ जाए तो आप सबसे पहले क्या करेंगे? HDFC के खाताधारकों के साथ साथ हुआ यह वाकया हैरान करने वाला है। यह घटना मई की है जब तमिलनाडु के चेन्नई में एचडीएफसी( HDFC Bank) ने अपने 100 ग्राहकों के अकाउंट में 13 -13 करोड़ रुपए जमा कर दिए थे।
मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गए
बैंक के ग्राहकों ने जब यह मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्हें लगा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है। कुछ ग्राहक हड़बड़ी में पुलिस स्टेशन पहुंचकर इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत बैंक के अधिकारियों के साथ संपर्क किया और मामले की जानकारी दी।
हाल ही में करोड़पति बने ऑटो ड्राइवर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, पूरा परिवार जीत पर करने लगा अफसोस
https://gulfhindi.com/indian-auto-driver-won-25-crore-lottery/
घटना तकनीकी खामी की वजह से हुई
इसके बाद बैंक ने कहा कि यह घटना तकनीकी खामी की वजह से हुई है। उन सभी ग्राहकों को बैंक से पैसा निकालने पर रोक लगाई गई। बैंक ने इस असुविधा के लिए माफी मांगी और कहा कि जब तक यह मामला ठीक नहीं हो जाता है कोई भी पैसा नहीं निकले। हालांकि, इस दौरान पैसा जमा किया जा सकता था।