भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, HDFC बैंक ने शानदार तिमाही नतीजे दर्ज किए हैं। बैंक ने मार्च 2024 तिमाही में अपने स्टैंडअलोन लाभ में साल-दर-साल 37.1% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो ₹16,512 करोड़ रुपये रही है। यही नहीं, बैंक ने वित्त वर्ष 24 के लिए ₹19.5 प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा भी की है। यह जानकारी 20 अप्रैल को जारी की गई थी।
बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (GNPA) में भी सुधार हुआ है, जो अब 1.24% पर है। इसका मतलब है कि बैंक को दिए गए लोन चुकाने में लोगों को हो रही परेशानी कम हुई है। कुल मिलाकर, एचडीएफसी बैंक के ये नतीजे काफी सकारात्मक हैं और बैंक के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाते हैं।
शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी दिन में एचडीएफसी के शेयर 2.64% बढ़कर बंद हुए. 19 अप्रैल को बाजार बंद होने तक बैंक के Share 1534.20 रुपए थे. मौजूदा समय में कई विशेषज्ञ उन्हें एचडीएफसी बैंक के शेयर को खरीदने का सलाह दिया है.