रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी प्रेस रिलीज में 2 जनवरी को भारत के 3 बड़े बैंक को Domestic Systemically Important Banks (D-SIBs) करार दिया है. अगर आपका अकाउंट HDFC, ICICI, SBI में है तो आपके लिए यह अपडेट और भी जरूरी है.
RBI Domestic Systemically Important Banks (D-SIBs) Bank List
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने HDFC, ICICI, SBI तीनों बैंक को RBI Domestic Systemically Important Banks (D-SIBs) करार दिया है. इसका मतलब यह है कि यह बैंक इतने बड़े हैं कि यह डूब नहीं सकते हैं. अगर यह बैंक डूब जाए तो देश में आर्थिक संकट जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
HDFC, ICICI, SBI वाले ग्राहकों को फायदा.
इन बैंकों में अकाउंट रखने वाले ग्राहकों का सीधा फायदा यह है कि वह निश्चिंत होकर इन बैंकों में अपने पैसे को लंबे राशियों को जमा रख सकते हैं और इन बैंकों के डूबने का खतरा को न्यूनतम कर सकते हैं. इन बैंकों में लंबे समय के लिए फिक्स डिपॉजिट अन्य सरकारी बैंकों की तरह ही सुरक्षित रूप से किया जा सकता है.
ICICI Bank : FD पर interest rates में बढ़ोतरी, आज से लागू, चेक कीजिए नए दर
आपको बताते चलें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पंजीकृत बैंकों को इंश्योरेंस स्कीम के तहत ₹500000 तक का प्रति अकाउंट सुरक्षा प्रदान करता है. बैंक के डूब जाने की स्थिति में बैंक में अकाउंट रखने वाले लोगों को अधिकतम ₹500000 तक के पैसे वापस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से किए जा सकते हैं.