हो सकती है भारी बारिश
सऊदी में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है और इस संबंध में नागरिकों को चेतावनी और सुरक्षा गाइडलाइन जारी करने का सलाह दिया गया है। यह संभावना जताई जा रही है कि शनिवार से लेकर मंगलवार तक भारी बारिश हो सकती है। General Directorate and Meteorological Authority के द्वारा इस तरह के मौसम के दौरान सभी को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
सऊदी के अलग-अलग इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी के अलग अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। Taif, Maysan, Adham, Ranyah, और Al Muwayh जैसे इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
Riyadh, Wadi Al Dawasir और Al Sulayil, में मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरी और पश्चिमी बॉर्डर पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवाएं और धूल आंधी की संभावना भी जताई गई है। नागरिकों को इस दौरान खास सावधानी बरतनी होगी।