हेड कॉन्स्टेबल ने दिखाई ईमानदारी, चारों तरफ की जा रही है चर्चा
इस दुनिया में कदम कदम पर मिलती धोखेबाजी की बावजूद भी कई ऐसी कहानियां देखने को मिलती हैं जो कि ईमानदारी की मिशाल बन जाती हैं। हेड कॉन्स्टेबल को शाहदरा जिले के फर्श बाजार थाने में एक पर्स मिला था। पता चला कि इस पर्स में ढाई लाख रुपये से ज्यादा की जूलरी और फोन मिला।
हेड कॉन्स्टेबल ने तुरंत इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी
इसके बाद हेड कांस्टेबल ने तुरंत इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी। फिर महिला को ढूंढना शुरू कर दिया गया। फोन में लॉक लगा था। पुलिस अधिकारी परेशान हो रहे थे, तभी कस्टमर केयर का कॉल आया और फिर फोन का नंबर लिया गया।
बाद में यह पता चला कि यह पर्स ईस्ट जिले के वेस्ट विनोद नगर में रहने वाली एक महिला की है। पता चला कि महिला जब एक मामले की शिकायत करने थाने आई थी तभी उनका पर्स छूट गया था। महिला को उनका पर्स लौटा दिया गया।