Hero Electric Fame 2 Subsidy Ban. भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के तरफ से Fame Subsidy Program चलाया जा रहा है. जिसमें यह उद्देश्य दिया गया है कि Manufacturer गाड़ियों के parts का लोकलाइजेशन करें. इसे देश के अंदर ही निर्मित करें और देश के भीतर बेचे. सरकार के तरफ से लिए गए कड़े फैसले के बाद Hero की मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Atria Fame II सब्सिडी से बाहर हो चुकी है और अब कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी भी बंद कर दी है.
कंपनी ने बुकिंग लेना किया बंद.
Hero Electric के Official Website पर जाने के बाद हमारी टीम ने पाया कि कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग बंद कर दी है. हालांकि कंपनी ने इसके पीछे अनप्रिडिक्टेड डिमांड बताया है और कहा है कि अभी बुकिंग कोल्ड पर है और जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी. लेकिन असल माजरा कुछ और ही है.
सरकार ने किया है Hero Electric को FAME II से प्रतिबंधित.
सरकार ने जांच में पाया कि Hero Electric गाड़ी का यह Hero Electric Atria मॉडल तय किए गए नियमों को नहीं मान रहा है. जिसके वजह से सरकार ने इस गाड़ी पर सब्सिडी को ही बंद कर दिया है जिसके वजह से यह गाड़ी अप्रत्याशित रूप से मार्केट में महंगी हो जाएगी और फलस्वरूप हीरो ने चुपके से इसके बुकिंग को बंद कर दिया है. अब जानकारी के FAME 2 आधिकारिक जानकारी के अनुसार Hero Electric के इन सारे गाड़ियों पर Subsidy प्रतिबंधित कर दिया गया हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार सारे मैन्युफैक्चर पर नजर रख रहे हैं जो सब्सिडी लेने के लिए भारत में प्रोडक्शन तो कर रहे हैं लेकिन पार्ट पुर्जे और अन्य सामान चीन से खरीद कर केवल उसके रीब्रांडिंग करके मेड इन इंडिया का ठप्पा लगाकर लोगों को बेच रहे हैं.
ख़त्म होगा सारे गाड़ियों पर FAME II सब्सिडी
आज की रिपोर्ट में यह भी हमने डिटेल में बताया है कि सरकार Fame 2 सब्सिडी मैं बड़ा बदलाव करने जा रही है जिसके वजह से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना जरूरत से ज्यादा महंगा हो सकता है. इसके लिए अब डिटेल में हमारे इस लिंक पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. OLA, ATHER समेत सारे Electric Scooter होंगे महँगे. कम से किमी 55000 बढ़ेगा क़ीमत. ख़त्म होगा सब्सिडी