भारत में बजट क्लास आम लोगों के लिए बढ़िया माइलेज के साथ Hero Moto Corp ने अपना New Super Splendor Xtec लेकर शोरूम पहुंच गया है. अब इस गाड़ी की बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी गई है. इस गाड़ी में फीचर की बात करें तो वह सबसे आधुनिक दिए गए हैं और 125cc इंजन के साथ 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन हो गया है.
Xtec Milage.
आम लोग गाड़ी खरीदने से पहले उसके माइलेज पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं. Hero New Super Splendor Xtec के माइलेज की बात करें तो 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज कंपनी के तरफ से दावा में दिया गया है.
Hero New Super Splendor Xtec इंजन कैपेसिटी.
समय पहले की तुलना में बदल चुका है. सड़कों पर अब ज्यादा जाम लगते हैं तो कहीं पर ज्यादा उतार-चढ़ाव के वजह से पावर की जरूरत पड़ती है. शहर में चलने के लिए गाड़ी में पिकअप होना भी लोगों के लिए आवश्यक होता है. फल स्वरूप लोगों को अब ज्यादा पावर इंजन वाली गाड़ियां पसंद आ रहे हैं.
इस गाड़ी के पावर की बात करें तो इसके इंजन 125cc के दिए गए हैं जो माइलेज ऑफ़ पावर के बीच का बेहतरीन कॉन्बिनेशन है.
New Super Splendor Xtec के दाम और फीचर.
- रोजाना के सवारी के लिए उपयुक्त बनाने हेतु कंपनी ने इस गाड़ी में यूएसबी मोबाइल चार्जर दिया है.
- इस गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की व्यवस्था की गई है जिससे एसएमएस और कॉल अलर्ट लोगों को मिलती हैं.
- वही इस गाड़ी के दाम की बात की जाए तो पावर और माइलेज के कॉन्बिनेशन के साथ मॉडल फीचर वाली है गाड़ी ₹68000 शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.