Hero all scooty model details: फेस्टिव सीजन में दोपहिया वाहनों पर छूट की उम्मीद लगाए बैठे ग्राहकों को फिलहाल कोई बड़ा फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है. हीरों ने अपनी स्कूटरों की कीमत बढ़ा दी है.

 

कुछ दिन पहले हीरो ने रेट हाइक किया था जिसका असर स्कूटरों पर ज्यादा हुआ है. हीरो भारतीय बाजार में अपने 4 स्कूटरों की बिक्री करती है. Hero Pleasure Plus xTec, Hero Maestro Edge 110, Maestro Edge 125 और Hero Destini 125 Xtech शामिल हैं. रेट हाइक के बाद हम आपको लेटेस्ट रेट और अन्य बदलाव के बारे में बता रहे हैं.

 

Hero Maestro Edge 125

हीरो माइस्ट्रो एज 125 भारतीय बाजार में 6 कलर ऑप्शन के साथ आता है. इसकी शुरुआती मॉडल की कीमत पहले 77078 रुपये थी जो अब 77,196 रुपये हो गई है. वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत पहले 85,948 रुपये थी जो अब 86,066 रुपये है.

2019 Hero Maestro Edge 125: Launch, price, rivals, features, all other  details you need to know - Auto News

 

Hero Pleasure Plus xTec

हीरो प्लेजर प्लस xTEC भारतीय बाजार में 7 कलर ऑप्शन के साथ आता है. इसमें 110.9 सीसी का इंजन मिलता है. इसकी शुरुआती मॉडल की पुरानी कीमत 66,250 रुपये थी जो अब 66,768 रुपये है. वहीं, टॉप मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत पहले 75,300 रुपये थी जो अब बढ़कर 75,868 रुपये हो गई है.

 

Hero Pleasure Plus XTEC Drum Cast Jubilant Yellow Price, Images, Mileage,  Specs & Features

 

Hero Maestro Edge 110

हीरो माइस्ट्रो एज 110 भारतीय बाजार में 7 कलर ऑप्शन के साथ आता है. इसका शुरुआती मॉडल पहले 66,820 रुपये का आता था जो अब बढ़कर 68,698 रुपए में आता है. वहीं, टॉप मॉडल पहले 73,498 रुपये में आता था जो अब 73,616 रुपये का आ रहा है.

BS6 Hero Maestro Edge 110 launched with these changes: Priced at Rs 60,950  | The Financial Express

Hero Destini 125 Xtech

हीरो डेस्टिनी 125 Xtech भारतीय बाजार में 7 कलर ऑप्शन के साथ आता है. इस मॉडल की शुरुआती रेंज पहले 70,590 रुपये था जो अब 71,108 रुपये हो गई है. वहीं टॉप मॉडल की कीमत 82,290 रुपये थी जो अब 82,908 रुपए हो गई है.

लागत बढ़ी

कंपनी ने कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के लिए महंगाई दर की वजह से बढ़ी हुई लागत को जिम्मेदार ठहराया. हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की कि कीमतों में बढ़ोतरी का भारत में वर्तमान में पेश की जाने वाली सभी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों पर असर पड़ेगा. इससे पहले हीरो ने अप्रैल और जुलाई में कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था. अप्रैल में हीरो ने 2,000 रुपये की कीमत वृद्धि की घोषणा की थी, जबकि जुलाई में 3,000 रुपये की एक और कीमत वृद्धि लागू हुई थी.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment