यहां जमा पर मिलेगा अधिक लाभ
Tax-saver fixed deposit (FD) : बैंको ने अभी फिलहाल ही अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर आप भी फिक्स डिपॉजिट में निवेश की इच्छा रखते हैं और इन्वेस्टमेंट को लेकर विचार कर रहे हैं तो आपको टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में भी जान लेना चाहिए। State Bank of India (SBI), HDFC Bank, समेत कई बैंक इसमें निवेश का लाभ देते हैं।
दरअसल, टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट की बात करें तो इसमें इनकम टैक्स नियम के धारा 80 सी के तहत टैक्स बचत में मदद मिलती है। इसे 1 हज़ार की न्यूनतम जमा से शुरू किया जा सकता है। लॉक इन समय 5 से 10 साल का होता है। वहीं टैक्स बचत के साथ यह हाई रिटर्न का भी लाभ देते हैं।
जानें कौन सा बैंक कितना दे रहे हैं Tax-saver fixed deposit (FD) पर ब्याज?
HDFC Bank अपने tax-saving FDs पर 7% ब्याज दर, Axis Bank इसपर ग्राहकों को 7% interest rate, ICICI Bank टैक्स सेविंग फिक्स डिपॉजिट पर 7% ब्याज दर और SBI अपने tax-saving FDs पर 6.50% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। वहीं IndusInd Bank भी tax-saving FD पर 7.25% ब्याज दर और DCB Bank टैक्स सेविंग डिपॉजिट पर 7.60% interest rate का लाभ दे रहा है।