दिल्ली से रेलवे पकड़ना हो या फ्लाइट दोनों में लोगों के हाथ पांव फूल जाते हैं. लोग दिल्ली के ट्रैफिक में लगने वाला समय देखकर काम से कम दो-तीन घंटे पहले निकलते हैं फिर भी कई बार उनकी ट्रेन या फ्लाइट है मिस हो जाती हैं.
अब कई जगह के घरेलू यात्राओं के लिए लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट का रुख नहीं करना पड़ेगा बल्कि एनसीआर क्षेत्र में चालू हो चुके हिंडन हवाई अड्डे से हैं फ्लाइट मिल जाएगी. हाल ही में हिंडन हवाई अड्डे से राजस्थान के किशनगढ़ के लिए महज 999 रुपए के फ्लाइट की घोषणा की गई है.
हिंडन हवाईअड्डे से किशनगढ़ के बाद नौ और शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने की कवायद हो रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि सबसे पहले अयोध्या और लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा कानपुर, जालंधर ने आजमगढ़, मुरादाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, गोवा के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
हिंडन से अभी बठिंडा, लुधियाना और किशनगढ़ की फ्लाइट चल रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की निदेशक सरस्वती वेंकटरमण ने बताया कि उड़ान शुरू करने के लिए कई कंपनियों ने प्रस्ताव दिए हैं।
आपके यहां बताते चलें कि इस हवाई अड्डे को बहुत जल्द ही घरेलू उड़ानों के लिए एनसीआर क्षेत्र का एक व्यस्त हवाई अड्डा के तौर पर देखा जाने लगेगा. सरकार इसकी पूरी कवायत कर रही है कि डोमेस्टिक उड़ानों को यहां से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शुरू किया जाए.
ऐसा होने के साथ ही नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद क्षेत्र में रहने वाले लोग दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बजाय हिंडन एयरपोर्ट से उतरकर महज घंटे भर के भीतर किसी भी क्षेत्र में पहुंच सकेंगे.