शांति की पहल की जा रही है
हमास-इजरायल युद्ध को लेकर हर तरफ शांति की पहल की जा रही है। इस युद्ध में अब तक कई लोगों की जान चली गई है और मामला काफी नाजुक हो चला है। खाड़ी समेत कई देशों से पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसी बीच बहरीन से एक खबर सामने आ रही है जिसमें एक भारतीय चिकित्सक पर इस मामले में ट्वीट पर कार्यवाही की गई है।
बताते चलें कि डॉ. सुनील राव नामक भारतीय प्रवासी के पास मेडिकल का 20 साल का अनुभव है। उनपर असंवेदनशील ट्वीट का आरोप है। जिसके बाद अस्पताल ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। अस्पताल ने इस ट्वीट को समाज के लिए आपत्तिजनक मानते हुए डॉ. राव के खिलाफ कार्यवाही की है और कहा है कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डॉक्टर ने माफी मांगी
इस मामले में डॉ. सुनील राव ने ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया है और अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांगी है। उसने कहा है कि यह ट्वीट असंवेदनशील था और एक डॉक्टर होने के नाते उनके लिए सभी जीवन का महत्व एक समान है।
— RoyalBahrainHospital (@RBHospital) October 19, 2023
https://twitter.com/shilpasunil_rao/status/1714930981335941187?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1714930981335941187%7Ctwgr%5E5fe66bc257be39f64a2ae6bd5e286b4e65fdaa7b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-31627675182626135472.ampproject.net%2F2310061803000%2Fframe.html