आप जब भी कोई बढ़िया हैडलाइन देखते हैं और उस पर क्लिक करते हैं तब हैडलाइन दिखाने वाला आपसे मुनाफा कमा रहा होता है. मुनाफा ₹100 से लेकर करोड़ रुपए तक जा सकते हैं और इसका अंदाजा आप सामान्य तौर पर नहीं लगा सकते हैं.
कमाई जारी रखने के लिए लोग वैसे हैडलाइन और खबरों को जबरन बनाते हैं जो ज्यादा से ज्यादा क्लिक उठा पाते हैं. खबरें अधिकारिक पुष्टि की हो या ना हो बेमतलब के आधार बताकर उसे सच के जैसा दिखा देते हैं ताकि आप क्लिक करके उसे पढ़ने से पीछे ना हटे.
Honda Activa Electric की गलत जानकारी.
होंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा स्कूटी को लेकर कई आधार ऑनलाइन पोर्टल ने हेड लाइन चलाई हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि यह स्कूटी अगला स्कूटी होगा और हौंडा के तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च कर दिया जाएगा.
बहुत सारे पोर्टल ने इसके कीमत को भी लेकर खुलासा कर दिया है जिसमें कोई 50,000 रुपए तो कोई ₹80000 बता रहा है.
Honda Activa 7G
हौंडा के तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि होंडा अभी भारतीय मार्केट में Activa का कोई भी इलेक्ट्रिक फॉर्मेट नहीं लेकर आ रहा है. नई स्कूटी ज्यादा बैलेंस और इंजन में किए गए परिवर्तन के आधार पर ज्यादा साइलेंट होने के आसार हैं. साथ ही साथ माइलेज में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. होंडा एक्टिवा नए फॉर्मेट में केवल अपने डायल पर इलेक्ट्रिक डिस्पले फीचर जो ब्लूटूथ से लैस हो ला सकता है.
जहां तक रही कीमत की बात तो होंडा एक्टिवा 7G पुराने मॉडल के कीमत से थोड़ी महंगी होगी इसका दो कारण है.
- बड़े हुए महंगाई के वजह से होंडा ने अपने गाड़ियों के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
- पेश हो रहे नए मॉडल में कुछ नए फीचर जोड़े जाएंगे जिसके दाम भी उपभोक्ताओं को चुकाने होंगे.
अगर आप बहुत शानदार और अलग किस्म का होंडा स्कूटर एक्टिवा के नाम पर तस्वीरें देखकर पोर्टल पर क्लिक कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि वैसी तस्वीरें computer-generated होती हैं. और सामने वाले को और लुभाने के लिए इसे बनाया जाता है.
हमें उम्मीद है कि पत्रकारिता के साथ-साथ आप तक यह सही जानकारी मिलने से हमने आपके कुछ आधे अधूरे सवालों के जवाब दिए होंगे और इंटरनेट जगत में फैले हुए फेक न्यूज़ के कचरे में थोड़े झाड़ू लगाए होंगे.
आप Honda Activa पर चल रहे ऑफर की भी सही जानकारी यहाँ प्राप्त कर सकते हैं. Honda ने शुरू किया 2022 का अंतिम ऑफर. कंपनी का सभी मॉडल पर सही DISCOUNT जानिए.