Honda Activa इस वक्त देश की सबसे चर्चित स्कूटर की श्रेणी में है और खासकर से चर्चा इसके 23 जनवरी को आने वाले नए दो पहिए संस्करण पर ज्यादा हो रहा है. कंपनी ने इस बाबत नया अब बैनर जारी कर दिया है. H-Smart के टीचर के साथ ही हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक दोनों को रिपोर्ट में प्रमुखता से शामिल कर लिया गया है.
Honda ने हाल ही में बेंगलुरु में जगह-जगह बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी स्थापित कर दिए हैं जिसके वजह से यह माना जा रहा है कि यह नया मॉडल स्वाइपेबल बैटरी फैसिलिटी के साथ उपलब्ध होगा जिसके वजह से कहीं पर भी न चार्जिंग का झंझट और ना ही मोबिलिटी की दिक्कत होगी.
Hybrid में क्या फ़ीचर.
Honda Hybrid Activa रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि होंडा एक्टिवा पेट्रोल और बैटरी का कॉन्बिनेशन होगा जो चलते-चलते चार्ज भी होगा और फुल चार्ज होने के बाद 15-20 किलोमीटर रेंज तक के लिए इलेक्ट्रिक मोड में भी दौड़ सकेगा. साथ ही साथ दोनों के कॉन्बिनेशन होने के वजह से गाड़ी की माइलेज पहले की तुलना में ज्यादा होगी.
Electric Activa की रिपोर्ट
होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन से जुड़ी रिपोर्ट्स की माने तो इसमें स्वैपेबल बैटरी दी जा सकती है। कुछ वक्त पहले कंपनी ने बैंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के साथ साझेदारी में अपनी बैटरी-स्वैपिंग सर्विस शुरू करने की घोषणा की थी। शुरुआत में नई सर्विस का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के लिए किए जाने की संभावना थी। अब माना जा रहा है कि होंडा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ लॉन्च कर सकता है। ये स्वैपेबल बैटरी के साथ पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हो सकता है।