Honda Activa 7G (Honda Activa H-Smart) के ऊपर से पर्दा उठ गया है और पर्दा उठने के साथ ही साथ दो पहिया वाहन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा इंतजार किए गए वाहन Honda Activa ने सारे लोगों को निराश किया हैं. लोगों को लगा था कि काफी समय के बाद होंडा कंपनी अपने इस नए वर्जन का अनावरण कर रही है तो यह आज के आधुनिक जरूरत को देखते हुए कुछ बड़े बदलाव करेगी लेकिन जो बदलाव करके हौंडा कंपनी ने जारी किया है वह काफी लोगों को निराश करने जैसा रहा है.
Honda Activa Upgrade की उम्मीदें.
हौंडा कंपनी के तरफ से जारी होने वाले नए स्कूटर को देखते हुए कंपनी से लोग इलेक्ट्रिक, सेमी इलेक्ट्रिक अथवा हाइब्रिड, स्वाइपेबल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर इत्यादि उम्मीद कर रहे थे.
होंडा ने अपने इलेक्ट्रिक होंडा स्कूटर का अनावरण यूरोप में किया है. EM1 नाम के इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम के साथ-साथ स्वाइपेबल बैटरी का भी फीचर मौजूद कराया गया है जिसके वजह से यह उम्मीद की जा रही थी कि होंडा एक्टिवा का नया अपग्रेड इलेक्ट्रिक स्कूटर के सपनों को हौंडा कंपनी के तरफ से भारतीय सड़कों पर पूरा करेगा.
H-Smart को सोशल मीडिया पर हौंडा की तरफ से जारी करने के साथ ही लोगों को लगा था कि शायद नया होंडा एक्टिवा हाइब्रिड फ्यूल सिस्टम से लैस होगा जिसमें बैटरी और पेट्रोल दोनों का कॉन्बिनेशन होगा लेकिन लोगों के शानदार माइलेज के सपने अधूरे रह गए और हौंडा ने इस विकल्प को भी पूरा नहीं किया.
क्या फ़ीचर लॉंच किया Honda Activa 7G ने
HSmart चाभी वाला स्कूटर होंडा ने लांच किया है जिसमें अब सामान्य चाबी के जगह स्मार्ट चाबी होगा जिससे गाड़ी को खोजना या गाड़ी को लॉक करना आसान हो गया है.
- Hsmart key से गाड़ी स्टार्ट होगी.
- Hsmart चाबी से बटन दबाते हैं Fuel सिस्टम भी खुल जाएगा.
- Hsmart key के इस्तेमाल से गाड़ी कार के तरह सारे स्विच बटन पर काम करेगी.
Activa 7G Milage
नए गाड़ी में माइलेज को लेकर कुछ ऐसी चीजें अपग्रेड नहीं की गई हैं जो बताने लायक हो बस गाड़ी में यह बताया गया है कि उसमें नए तरीके के टायर लगाए गए हैं जो माइलेज को बढ़ाएंगे.