भारत की सबसे चाहिता दो पहिए वाहन Honda Activa माइलेज और लंबे समय चलने के लिए काफी मशहूर हैं और अब इस गाड़ी पर कुछ और नए Offer के साथ ग्राहकों को खरीदने का मौका मिलने लगा है.

 

केवल देना है डाउन पेमेंट.

इस स्कूटर को अपने साथ ले जाने के लिए अब आपको बहुत ज्यादा पैसे की आवश्यकता नहीं है बल्कि केवल ₹3999 देकर आप अपने साथ ले जा सकते हैं. Bank of Baroda और Federal Bank के तरफ से चल रहे Offer के तहत आपको लगभग 100% फाइनेंस उपलब्ध कराया जाएगा.

 

देना होगा बहुत कम EMI

अगर यह स्कूटर आप 2 साल के लिए लोन पर लेते हैं तो महज आपको 3499 रुपए का EMI देना होगा. इसके अलावा Bank सस्ता 7.99% ब्याज दर का लोन मुहैया करा रही है.

खरीदारी पर मिलेगा कैशबैक.

अगर आप ये स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो आपके किए गए पेमेंट पर ₹5000 तक का कैशबैक भी कार्ड कंपनियों के तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे आपको कुल लागत में ₹5000 और कम लगेंगे.

 

क़ीमत और माइलेज जानिए.

गाड़ी की शोरूम क़ीमत महज़ 72, हज़ार रुपये से शुरू है और गाड़ी की माईलेज़ भी 60 किलोमीटर प्रतिलीटर का है.

ख़बरों में आज ज़रूर जानिए: FD से ज़्यादा मिलेगा Growth, इन Mutual Fund और 16 शेयर में लगा लीजिये अपना पैसा

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.