Honda Discount Offer in January 2023:
जैसे ही साल का पहला महीना जनवरी आता है सभी कार निर्माता कंपनियां अपने द्वारा लांच किए गए मॉडल की कीमत में की इजाफे का ऐलान कर देती है। सालों से चली आ रही इस गीत को इस साल भी अपनाया गया। चुंडाई टाटा मोटर्स मर्सिडीज़ और मारुति सुजुकी जैसी कई कार निर्माता कंपनियों ने अपने द्वारा भारतीय बाजार में लांच की गई कारों की कीमत को बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इसके विपरीत होंडा कंपनी द्वारा लांच की गई नई कार खरीदने पर ग्राहकों के लिए होंडा कंपनी एक शानदार ऑफर लाई है। हाई डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाकर कोई भी ग्राहक ₹72000 तक का डिस्काउंट होंडा कार पर पा सकता है। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.
72 हजार तक का डिस्काउंट
होंडा द्वारा जनवरी माह में कार खरीदने वाले ग्राहक को कंपनी काफी ज्यादा है डिस्काउंट देने वाला ऑफर देने वाली है। यह ऑफर होंडा की मौजूदा Honda Amaze, Honda City – 5th Generation और Honda WR-V कारों पर लागू है। यदि आपकी जान पहचान वाला कोई ना कि इन्हीं निगाहों में से किसी को खरीदने की योजना बना रहा है तो वह ₹72000 तक का डिस्काउंट आसानी से पा सकता है। आख़िर कौनसी गाड़ी पर कितना डिस्काउंट दिया जाने वाला है आइए देखते हैं।
01)Honda Amaze Car
होंडा द्वारा लॉन्च हो चुकी होंडा अमेज पर कंपनी 43, 144रूपये तक का डिसकाउंट दे रही हैं। इसमें कंपनी द्वारा ₹10000 तक की नगद सूट के साथ कार एक्सचेंज पर ₹20000 की छूट दी जा रही है। साथ ही 5000 रूपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस के साथ ₹6000 का कारपोरेट डिस्काउंट भी कंपनी द्वारा दिया जा रहा है।
02) Honda City 5th Generation
हौंडा कंपनी द्वारा इस कार पर कुल 72,145 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है ,जिसमें 30000 रूपये तक की नगद छूट और 20000 रूपये का डिसकाउंट कार एक्सचेंज पर मिल रहा है। इसी के साथ कंपनी द्वारा 7000 रूपये का कार एक्सचेंज बोनस,5000 रूपये का कस्टमर लायल्टी बोनस और 8000 रूपये का कारपोरेट डिस्काउंट भी होंडा कंपनी अपनी इस कार पर दे रही हैं।
03) Honda WR-V
हौंडा कंपनी द्वारा इस कार पर कुल 72,340 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है ,जिसमें 30000 रूपये तक की नगद छूट और 20000 रूपये का डिसकाउंट कार एक्सचेंज पर मिल रहा है। इसी के साथ कंपनी द्वारा 7000 रूपये का कार एक्सचेंज बोनस,5000 रूपये का कस्टमर लायल्टी बोनस और 8000 रूपये का कारपोरेट डिस्काउंट भी होंडा कंपनी अपनी इस कार पर दे रही हैं।