अगर आज के समय में भी आप भरोसेमंद स्कूटर की बात करें तो होंडा एक्टिवा को आप दरकिनार नहीं कर सकते हैं। भारत में रिकॉर्ड सेल अपने विश्वसनीय प्रदर्शन के कारण बन चुकी यह ब्रांड और मॉडल अभी लोगों की सबसे पहली पसंद है।
कई रिपोर्ट के अनुसार होंडा भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में भी है और अपने गुजरात प्रोडक्शन यूनिट में इसके ऊपर काम कर रही है। इसी बीच होंडा एक्टिवा स्कूटर पर कंपनी के तरफ से अब तक का जबरदस्त ऑफर लांच किया गया है।
बिना पैसे के मिल जाएगा स्कूटर।
अगर आप बिना किसी डाउन पेमेंट किए हुए इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो अब यह संभव है। इसके लिए कंपनी ने एचडीएफसी बैंक के साथ पार्टनरशिप किया है। जिसके तहत लोग बिना किसी अतिरिक्त डाउन पेमेंट कैसे स्कूटर को शोरूम से ले जा सकते हैं।
ऑफर के तहत एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से इस स्कूटर की खरीदारी अब की जा सकती है और इस पर 5% का कैशबैक ₹5000 तक का लिया जा सकता है। इतना ही नहीं शोरूम में क्रेडिट कार्ड से स्वीप करने के बाद से बैंक के तरफ से आप इसे EASY EMI में तब्दील कर सकते हैं।
आईडीएफसी बैंक के साथ भी चल रहा है अलग ऑफर।
अगर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ EMI में शॉपिंग तब्दील करने के बाद आपको ब्याज दरें महंगी लग रही हैं तो उसके बजाय आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के तहत इस स्कूटर को महज 7.99% के ब्याज दर पर ले सकते हैं।
इसके तहत आपको स्कूटर के मासिक किस्त केवल 2351 रुपए आएंगे। ना आपके यहां बताते चले की होंडा ने अब तक 3.25 करोड़ लोगों को यह स्कूटर बेचा है। लगातार बढ़ रहे मांग को देखते हुए इस वर्जन में कई अपग्रेड भी ले गए हैं।
अब होंडा एक्टिवा स्कूटर कार के जैसे Smartkey टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे आप आसानी से अपने स्कूटर को लॉक अनलॉक तथा खोज सकते हैं।