Honda Elevate: होंडा कंपनी ने अपनी अपकमिंग मिडसाइज SUV होंडा एलीवेट की लॉन्च डेट ऑफिशियली रिवील कर दी है। इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी 4 सितंबर को लांच होगी और इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को कड़ी टक्कर देगी।
Honda Elevate की बुकिंग ₹21,000 से शुरू
इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो गई है, इस गाड़ी को ₹21000 दे कर के आप बुक कर सकते हैं। होंडा कंपनी की यह तीसरी गाड़ी है होंडा सिटी और होंडा अमेज के बाद जो इंडियन कार मार्केट में ऑफर की जा रही है। इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए ADAS सेफ्टी फीचर भी ऑफर किया गया है।
कीमत 12 लाख रुपए से शुरू हो सकती है?
ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत 12 लाख रुपए से शुरू हो सकती है? गाड़ी में 1498cc का इंजन है दिया गया है। इस गाड़ी की माइलेज 15.31 kmpl की है। इस गाड़ी में 4 ब्रॉड वेरिएंट ऑफर किए गए हैं। गाड़ी की बूट स्पेस केपेसिटी 458 लीटर की है।