Honda Elevate Sale Report: भारतीय कार बाजार में सितंबर 2023 वाले महीने में टोटल जितनी भी गाड़ियां बिकी है मिड-साइज SUV वाले सेगमेंट में, उनकी सेल रिपोर्ट सामने निकल कर आ गई है और इस आर्टिकल में होंडा एलीवेट के कंपैरिजन में बताया गया है कि इस गाड़ी ने कौन SUVs को सेल्स में टक्कर दी लॉन्च होते ही।
Honda Elevate Sale Report: इन एसयूवी पर भारी पड़ी एलीवेट!
होंडा एलीवेट के सितंबर 2023 वाले महीने में टोटल 5,685 यूनिट बिके, अगर इस गाड़ी की सेल को टोयोटा कंपनी की हाई राइडर एसयूवी से तुलना करें, तो हाई राइडर एसयूवी के सितंबर 2023 वाले महीने में टोटल 3,804 यूनिट बिके और इसके साथ ही स्कोडा कुशाक एसयूवी के टोटल 2,260 यूनिट बीके।
भारतीय कार बाजार में सबसे सेफेस्ट कार
फॉक्सवैगन कंपनी की टाइगुन एसयूवी सेफ्टी के मामले में अभी भारतीय कार बाजार में सबसे सेफेस्ट कार है, इस गाड़ी के 1,586 यूनिट बिके, एमजी कंपनी के एस्टर के 901 यूनिट बिके और सिट्रोएन कंपनी की C3एयरक्रॉस के 400 यूनिट बिके कंपनी ने अपनी इस 5 और 7 सीटर गाड़ी को रिसेंटली लांच किया है।